शिवपुरी। गोवर्धन थानांतर्गत ग्राम श्रीपुरा के एक ग्रामीण की कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। घायल का आरोप है कि वह हत्या के प्रयास के एक मामले में गवाही बदलने तैयार नहीं हुआ, तो रात में गांव के चार लोगों ने अपहरण कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि घायल झूठ बोल रहा है, बल्कि उसी के खिलाफ एक महिला ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार ट्रॉमा के आईसीयू में भर्ती द्वारिका यादव के अनुसार वह हत्या के प्रयास के एक मामले में गवाह है और गांव के संजय यादव, भूरा यादव, बनवारी यादव उस पर दबाब बना रहे हैं कि वह मामले में गवाही बदल दे। वह गवाही बदलने को तैयार नहीं हुआ, तो शनिवार की रात जब अपने घर में सो रहा था, तभी संजय यादव, भूरा यादव, बनवारी यादव सहित एक व्यक्ति उसके कमरे में घुस गया और मुंह में कपड़ा भर कर उसे किडनेप कर खेतों की तरफ ले जाकर उसकी पिटाई कर दी। जब वह चिल्लाया तो परिवार वाले आ गए, जिसके बाद डायल-100 से उसे बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र तक लाए।
बैराड़ से एक प्रायवेट वाहन में उसे शिवपुरी रैफर किया गया। जब इस मामले में गोवर्धन थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव से बात की गई, तो उनका कहना था कि द्वारिका झूठ बोल रहा है, हमारे यहां ऐसा कोई मामला ही नहीं है, जिसमें गवाही चल रही हो, बल्कि एक दलित महिला ने ही द्वारिका के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है।
बकौल थाना प्रभारी जब द्वारिका के परिवार वालों से बयान लेने का प्रयास किया, तो उन्होंने यहां कोई बयान नहीं दिए और अस्पताल में भी पुलिस ने द्वारिका के बयान लेने का प्रयास किया, परंतु उसने वहां भी कोई बयान नहीं दिए। थाना प्रभारी के अनुसार द्वारिका जैसे बयान देगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ