जांजगीर-चापा 12 मई 2020/ कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक और एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने आज संयुक्त रूप से अकलतरा के आईटीआई भवन और सेंट जेवियर स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने क्वारेंटिन सेंटर में तैनात किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि भोजन बनाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। मजदूरों से समन्वय कर भोजन का समय निर्धारित करने को कहा। रुके हुए महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य का निरंतर परीक्षण करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्याओं का तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भोजन व्यवस्था से लगे कर्मचारियों से कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। भोजन परोसते समय स्वयं को भी सुरक्षित रखें। क्वॉरेंटाइन भवन की स्वच्छता नियमित किया जाए। इसके लिए तैनात कर्मचारियों के लिए भी सुरक्षा की आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहे।
एसपी श्रीमती माथुर ने कहा कि क्वॉरेंटीन सेंटर पर बिना पासधारी को अनुमति बिल्कुल ना दें। संक्रमण की रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का कड़ाई से पालन करें। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन एवं अन्य साधनों से अन्य राज्यों से पहुंचे जिले के श्रमिकों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटीन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अहमदाबाद गुजरात से पहुंचे श्रमिकों को अकलतरा के आईटीआई भवन और सेंट जेवियर स्कूल में क्वॉरेंटीन किया गया है। आईटीआई भवन में 240 और सेंट जेवियर स्कूल में 89 लोगों को क्वारेंटिन किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, एएसपी श्रीमती मधुलिका सिंह, सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ