Music

BRACKING

Loading...

क्वारेनटाईन सेंटर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा- कलेक्टर


कलेक्टर और एस पी  ने
कापन और कूंटीघाट क्वारेंटीन सेंटर का किया निरीक्षण,

भोजन, पेयजल, स्वच्छता और शारीरिक दूरी के संबंध में  दिए निर्देश ,

परिसर में बेरिकेटिंग कराने श्रमिकों के स्वास्थ्य पर नजर रखने कहा,

 जांजगीर-चांपा 8 मई 2020/
कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने अन्य राज्यों से जांजगीर-चांपा जिले में कोविड-19 के संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए विभिन्न क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करते हुए यहां बाहरी लोगों का प्रवेश कड़ाई पूर्वक प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।
  कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक और एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने आज अकलतरा तहसील के ग्राम कापन के छात्रावास भवन और पामगढ़ तहसील के ग्राम कुंटीघाट के स्कूल भवन में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 की सुरक्षा की दृष्टि से सेंटर के परिसर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित करें। इसके लिए आवश्यकता अनुसार बेरीकेटिंग और सुरक्षाबलों को तैनात किया जाए।  उन्होंने क्वारेंटीन सेंटर में भोजन, स्वच्छता, चिकित्सा आदि के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों को प्रवेश पास जारी करने  संबंधित एस डी एम को निर्देेश दिए। कलेक्टर और एसपी ने श्रमिकों से चर्चा की उनके स्वास्थ्य एवं दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। एस पी ने कहा कि  बिना पास के प्रवेश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगीे । उन्होंने जिले के सभी क्वारेंटीन सेंटर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए।
 कलेक्टर ने सभी  एसडीएम को निर्देशित कर कहा  कि वे  कवारंटीन में रह रहीं महिलाओं  को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार जरूरत की अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें । क्वारंटीन सेंटर में भोजन एवं स्वच्छता के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है। कूंटीघाट सेंटर में तेंलंगाना एवं  अन्य राज्यो से आये महिला, पुरूष श्रमिकों और बच्चो सहित कुल 103 लोगों को ठहराया गया है। इन  सभी का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। सभी   सामान्य पाए गए हैं।
इसी प्रकार कापन क्वारेंटीन सेंटर में महाराष्ट्र, तेलंगाना और अन्य राज्यों से आए महिला ,पुरूष व बच्चे सहित कुल  49 लोगो को ठहराया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ