शिवपुरी। शिवपुरी में रविवार को टोटल लॉकडाउन रहा, जिसके चलते सुबह से लेकर शाम तक शहर के बाजार व सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शहरवासी दूध से लेकर सब्जी तक के लिए महरूम रहे। वहीं, देर शाम कलेक्टर अनुग्रहा पी व एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य अधिकारियों ने टेकरी सहित बाजार में सोमवार से खोली जाने वाली दुकानों के बारे में अधीनस्थों को निर्देशित किया। ज्ञात रहे कि सोमवार से शहर में सभी तरह की दुकानें खोली जाएंगी, लेकिन उनके खुलने का समय अलग-अलग रहेगा।
आज सुबह से ही पुलिस ने शहर के चौराहों व सीमाओं पर तैनात होकर हर आने-जाने वाले से पूछताछ शुरू कर दी, चूंकि शहर के लोगों को पहले ही पता था कि रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा, इसलिए अधिकांश लोग घर से बाहर ही नहीं निकले तथा पुलिस को भी खासी मशक्कत नहीं करनी पड़ी। हर सुबह सब्जी व फल के ठेले लेकर निकलने वाले भी नजर नहीं आए। इस दौरान नगरपालिका ने शहर के कुछ हिस्से में दवा का छिड़काव दमकल के माध्यम से किया।
पूरे दिन बाजार में सन्नाटा रहने के बाद शाम लगभग 5.30 बजे कलेक्टर अनुग्रहा पी व एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य अधिकारी शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार टेकरी व कोर्ट रोड पर उन दुकानों को देखा, जिन्हें सोमवार से खोला जाना है। कलेक्टर ने अधीनस्थ अमले से दुकानों पर होने वाली खरीदारी के बारे में जानकारी ली, ताकि जब इन दुकानों को खोला जाए, तो दुकान सहित बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन होता रहे। इस दौरान बातचीत में निकल कर आया कि कुछ दुकान सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी, फिर उनके बंद होने के बाद उनके आसपास की दुकानें दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी।
बाजार में मिल सकेगा अब सभी सामान
ग्रीन जोन में आने के बाद अब शिवपुरी जिले में वो सभी दुकानें, जिनके न खुलने से आमजन को वो वस्तुएं नहीं मिल पा रहीं थीं, वो भी अब सोमवार से खुल जाएंगी। यही वजह है कि आज शाम अधिकारियों ने भ्रमण कर उन गलियों की दुकानों को भी देखा, जिनके खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के टूटने का खतरा बना रहेगा। इसलिए प्रशासन दुकानों पर नंबरिंग करवाएगा, ताकि यह दुकानें समयानुसार ही खुल सकें।
ग्रीन जोन में आने के बाद अब शिवपुरी जिले में वो सभी दुकानें, जिनके न खुलने से आमजन को वो वस्तुएं नहीं मिल पा रहीं थीं, वो भी अब सोमवार से खुल जाएंगी। यही वजह है कि आज शाम अधिकारियों ने भ्रमण कर उन गलियों की दुकानों को भी देखा, जिनके खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के टूटने का खतरा बना रहेगा। इसलिए प्रशासन दुकानों पर नंबरिंग करवाएगा, ताकि यह दुकानें समयानुसार ही खुल सकें।
0 टिप्पणियाँ