Music

BRACKING

Loading...

भोपाल की एक गली में एक साथ 14 काेराेना पाॅजिटिव मिले

 
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या में तेजी से इजाफा हाे रहा है। गुरुवार काे 52 नए पाॅजिटिव सामने आए हैं। इनमें से 14 काेटरा सुल्तानाबाद की एक ही गली में मिले हैं। इनमें 4 एक ही परिवार के हैं। यहां दाे टीमाें काे संदिग्धों की सैंपलिंग के लिए लगाया है, लेकिन बार-बार बाेलने के बाद भी लाेग सैंपल देने के लिए बाहर नहीं निकल रहे थे। काफी मशक्कत के बाद दाेनाें टीमें ने यहां से करीब 60 लोगों के सैंपल लिए।  
काेटरा में शीतला माता मंदिर इलाके की जिस गली में 14 मरीज मिले हैं,उसकी बैरिकेडिंग की जा रही है। यहाँ  2 जून काे पहला पाॅजिटिव मिला था। इसके बाद यहां के 30 से ज्यादा लाेगाें के सैंपल लिए गए थे। पता चला है कि LIC में नाैकरी करने वाला एक व्यक्ति 19 मई काे गंजबासाैदा गया और 22 काे लाैटा। 25 मई से उन्हें बुखार आ रहा था। स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ ताे 2 जून काे हमीदिया पहुंचे थे। यहां इनकी काेराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

काेटरा सुल्तानाबाद के कंटेनमेंट एरिया से महज 200 फीट की दूरी पर बाजार खुला हुआ है। इलाके में 10 जगह बैरिकेडिंग करके रास्ते बंद किए हैं, लेकिन मुख्य बाजार वाले पाॅइंट पर ही पुलिस तैनात है। शेष पर काेई नहींहै। काेटरा सुल्तानाबाद के पहले पाॅजिटिव मरीज को 25 मई काे बुखा आया था, लेकिन जांच कराने के बजाय इन्हाेंने पास के किसी डाॅक्टर से इलाज कराया था। अब प्रशासन को उस डॉक्टर की तलाश है। उसका व परिवार का। सैंपल भी लिया जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ