Music

BRACKING

Loading...

मध्य प्रदेश कोरोना: 44 जिलों में 10 से ज्यादा पॉजिटिव, टोटल 8996


भोपाल। मध्य प्रदेश के छोटे शहरों में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में संक्रमण बहुत पहले ही दर्ज हो गया था। अब स्थिति यह है कि 44 जिलों में 10 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। भले ही अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा है परंतु मध्यप्रदेश में वायरस न केवल जिंदा है बल्कि बढ़ता जा रहा है। 

Coronavirus why this virus called corona and know its origin story ...

MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 05 JUNE 2020 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 5 जून 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 6076 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 23 रिजेक्ट हो गए। 5842 नेगेटिव लेकिन 234 पॉजिटिव निकले। रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल 7 मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि 241 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। 5 जून 2020 की स्थिति में कुल पॉजिटिव 8996, 384 मरीजों की मृत्यु, 5878 मरीज डिस्चार्ज और 2734 केस एक्टिव है। चिंता की बात यह है कि 241 डिस्चार्ज के सामने 7 मरीजों की मौत और 234 पॉजिटिव उपस्थित है। 

COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें 


https://www.anticorruptionews.com/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ