
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री भंवर सिंह शेखावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने हर संभव कोशिश की। जब सफल नहीं हुए तो 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को हरवाया ताकि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ना बन पाए। अब 2020 के उपचुनाव में भी कैलाश विजयवर्गीय कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं ताकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार गिर जाए और शिवराज सिंह चौहान फिर कभी भी मुख्यमंत्री ना बन पाए।
0 टिप्पणियाँ