Music

BRACKING

Loading...

भोपाल में 24 नए कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी, पूरे शहर में अब 210 इलाके संक्रमित

 HEADLINES Archives | Page 54 of 210 | Udaipur Kiran : Latest News ...

भोपाल। भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। भोपाल मे युक्तियुक्तकरण पश्चात अब कुल 210 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए है। 
आज भोपाल में कल और आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कल और आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना गोविंदपुरा में रूपनगर, थाना ऐशबाग में 77 ऐशबाग, थाना गौतम नगर में रंभा नगर डीआईजी बंगला, नियर भारत पेट्रोल पंप छोला रोड, थाना स्टेशन बजरिया में विजयनगर चांदवड, थाना छोला मंदिर में कल्याण नगर भानपुर शिव शक्ति नगर चोला, थाना जीआरपी में सीआरडब्ल्यूएस कॉलोनी, 

थाना अशोका गार्डन में कैलाश नगर हनुमान मंदिर सेमरा कला अशोका गार्डन ,थाना कोतवाली में अली अपार्टमेंट पीर गेट गुर्जर पुरा जुमेराती गेट, थाना कोहेफिजा में फेस वन ग्रीन एकड़ लालघाटी ,नियर मस्जिद आबिद दौलतन खानूगांव, खाना ईटखेड़ी में परेवा खेड़ा बाईपास रोड ,थाना तलैया में गली नंबर 1 रेत घाट ,गली नंबर 2 पात्रा पारी घाट गिन्नौरी, फतेहगढ़ ,थाना हनुमानगंज में इब्राहिमगंज ,थाना शाहजहानाबाद में मकान नंबर 4 शाहजहानाबाद ,संजय नगर मकान नंबर 110 ओल्ड सोफिया कॉलेज ,थाना कमला नगर में ब्लॉक नंबर 10 सबरी नगर और थाना बागसेवनिया में गुंजन नगर बाग मुगलिया  का क्षेत्र शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ