भोपाल में 24 नए कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी, पूरे शहर में अब 210 इलाके संक्रमित
सोमवार, जून 29, 2020
भोपाल। भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। भोपाल मे युक्तियुक्तकरण पश्चात अब कुल 210 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए है।
थाना अशोका गार्डन में कैलाश नगर हनुमान मंदिर सेमरा कला अशोका गार्डन ,थाना कोतवाली में अली अपार्टमेंट पीर गेट गुर्जर पुरा जुमेराती गेट, थाना कोहेफिजा में फेस वन ग्रीन एकड़ लालघाटी ,नियर मस्जिद आबिद दौलतन खानूगांव, खाना ईटखेड़ी में परेवा खेड़ा बाईपास रोड ,थाना तलैया में गली नंबर 1 रेत घाट ,गली नंबर 2 पात्रा पारी घाट गिन्नौरी, फतेहगढ़ ,थाना हनुमानगंज में इब्राहिमगंज ,थाना शाहजहानाबाद में मकान नंबर 4 शाहजहानाबाद ,संजय नगर मकान नंबर 110 ओल्ड सोफिया कॉलेज ,थाना कमला नगर में ब्लॉक नंबर 10 सबरी नगर और थाना बागसेवनिया में गुंजन नगर बाग मुगलिया का क्षेत्र शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ