बिर्रा-जैजैपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवरा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व सरस्वती शिशु मंदिर को प्रवासी मजदूरों के लिए 14 दिनों का कोरोंटाइन किया गया था। जिन्हें 14 दिनों पश्चात घर भेजा गया। कुछ दिन पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 59 व कल सरस्वती शिशु मंदिर से विदा किए 39 मजदूरों को घर भेजा गया। इस संबंध में उन्हें 14 दिनों तक इसका पालन घर पर भी करने की बात कही गई।इस अवसर पर मजदूरों ने ग्राम पंचायत की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि यहां हर तरह से व्यवस्था रही किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि घुनारू भारद्वाज, सचिव तुलसी पटेल, उपसरपंच व पंच कृष्णा कश्यप सहित केंद्र प्रभारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

0 टिप्पणियाँ