यह 'ऑन रिकार्ड' है, इससे जुड़े दस्तावेज भी सामने आए हैं
कमलनाथ चीन का एजेंट बनकर वाणिज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे
चीन से पैसे लेना नेशनल क्राइम है : प्रभात झा
ये वही प्रभात झा हैं, जिन्होंने सिंधिया पर भू-माफिया होने के आरोप लगाए थे: सलूजा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ पर लगाए आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'प्रभात झा जी की मानसिक स्थिति हम समझ सकते हैं, जब से उनके कट्टर विरोधी ज्योतिरदित्य सिंधिया को पार्टी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, तब से वे बेचैन हैं और उसी बौखलाहट में इस तरह के उलज़लूल बयान दे रहे हैं। ये वही प्रभात झा हैं, जिन्होंने सिंधिया पर भू-माफिया होने के आरोप लगाए थे। 10 बार के सांसद कमलनाथ पर आरोप लगाने से पहले प्रभात झा एक बार पार्षद का या सरपंच का चुनाव लड़कर जीत लें, फिर कमलनाथ जी जैसे बड़े कद के नेता पर इस तरह के आरोप उन्हें लगाना चाहिए।'
0 टिप्पणियाँ