ख़ास बात यह है कि इस बार भाजपा के एक पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल किया गया है| हालाँकि इस बार बीजेपी का यह पोस्टर नई वजह से चर्चाओं में है| पोस्टर में जिस फोटो का उपयोग किया गया है| उस फोटो में सिंधिया गले में कांग्रेसी गमछा पहने हुए हैं| यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग सिंधिया के कांग्रेसी गमछे को लेकर ट्रोल कर रहे हैं|
भाजपा के एक नेता राहुल रविंद्र नायर द्वारा शेयर किये गए इस पोस्टर में लिखा है ‘चलो सांवेर चलो सांवेर फिर भाजपा का कमल खिलाने’| इस पोस्टर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट जैसे वरिष्ठ नेताओं की फोटो ऊपर लगाई गई है, वहीं सिंधिया की फोटो विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ लगाई गई है| जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमे सांवेर सीट भी शामिल हैं| यहां चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है| इस हाई प्रोफाइल सीट से तुलसी सिलावट की साख दांव पर है|
0 टिप्पणियाँ