भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा दोनों घोषित किया गया 10वीं हाई स्कूल का रिजल्ट 62.84% रहा और यह पिछले साल 61.32% के मुकाबले 1.52% ज्यादा दिखाई दे रहा है, परंतु सिर्फ दिखाई दे रहा है। असल में यह रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले और ज्यादा खराब है क्योंकि इस साल का रिजल्ट बेस्ट ऑफ फोर के आधार पर बनाया गया है। उम्मीद की गई थी कि यदि छात्रों ने पिछले साल के बराबर प्रदर्शन किया तो इस साल सरकारी आंकड़ों में रिजल्ट 75% नजर आएगा।
0 टिप्पणियाँ