शिवपुरी. जिले की शनिवार को आई कोरोना सैंपल रिपोर्ट में फिर नए 13 मरीज मिले, जिसके चलते अब कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 231 तक पहुंच गया। शनिवार को कोलारस व करैरा में एक-एक मरीज मिला है, जबकि शेष 11 पॉजीटिव मरीज शिवपुरी शहर में ही मिले। शहर के शक्तिपुरम खुड़ा में रहने वाला एक युवक पहले पॉजीटिव मिला और शनिवार को उनके पिता भी पॉजीटिव आए हैं। इसके अलावा कमलागंज, गुरुद्वारा चौक, गांधी कॉलोनी, द्वारकापुरी कॉलोनी, मोहिनी सागर में दो, न्यू ब्लॉक, 18वीं बटालियन में एक जवान, व पुलिस लाइन में एक आरक्षक के अलावा महल कॉलोनी में एक पॉजीटिव मरीज मिला है। कोलारस में एक महिला तथा करैरा में एक आईटीबीपी जवान भी पॉजीटिव मिला है। रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में कोरोना का संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है। बावजूद इसके शहर का बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही।
रिपोर्ट में 327 प्लस 4 हैं
शनिवार को जारी की गई कोरोना बुलेटिन रिपोर्ट में पॉजीटिव मरीजों के आंकड़े में 327+4 लिखा है। जब इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा से पूछा तो वे बोले कि यह चार मरीज वो हैं, जो शिवपुरी के रहने वाले हैं, परंतु वो शिवपुरी से बाहर यानी ग्वालियर आदि में जांच के दौरान पॉजीटिव मिले हैं तथा उनका उपचार भी वहीं चल रहा है। लेकिन वो शिवपुरी के हैं, इसलिए उन्हें अपने जिले की लिस्ट में जोड़ा गया है। यानि वास्तविक आंकड़ा अब 331 पर पहुंच गया।
शनिवार को जारी की गई कोरोना बुलेटिन रिपोर्ट में पॉजीटिव मरीजों के आंकड़े में 327+4 लिखा है। जब इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा से पूछा तो वे बोले कि यह चार मरीज वो हैं, जो शिवपुरी के रहने वाले हैं, परंतु वो शिवपुरी से बाहर यानी ग्वालियर आदि में जांच के दौरान पॉजीटिव मिले हैं तथा उनका उपचार भी वहीं चल रहा है। लेकिन वो शिवपुरी के हैं, इसलिए उन्हें अपने जिले की लिस्ट में जोड़ा गया है। यानि वास्तविक आंकड़ा अब 331 पर पहुंच गया।
0 टिप्पणियाँ