वार्ड 09 में गेहूं का वितरण करते वार्ड पंच एकांश पटेल
(ग्राम पंचायत बिर्रा में वार्ड पंच घरों घर बांट रहे गेहूं)
बिर्रा-छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व में से एक भोजली का पर्व जिसे छत्तीसगढ़ भर में बड़े ही धूम-धाम एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। भोजली पर्व को लेकर आज ग्राम पंचायत बिर्रा द्वारा सभी पंच अपने-अपने वार्ड में भोजली पर्व मनाने गेहूं का वितरण घर-घर जाकर माताएं-बहनें को दे रहे है। जिसमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस पर सरपंच पीलीबाई एकादशिया साहू ने बताया कि इस बार भोजली का पर्व बड़े ही धूम-धाम एवं ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। भोजली एक पारंपरिक त्योहार है जो रक्षाबंधन के बाद मनाया जाता है। इस त्योहार में, गेहूं के दानों को भिगोकर टोकरी में उगाया जाता है और फिर 7-9 दिनों तक इसकी पूजा की जाती है। इसके लिए ग्राम पंचायत बिर्रा में पहले से ही तैयारी कर गेहूं का वितरण किया जा रहा है।
इस पर आगे एकांश पटेल (पंच वार्ड क्रमांक 09 एवं अध्यक्ष निर्माण एवं विकास कार्य समिति ग्राम पंचायत बिर्रा) ने बताया कि भोजली के लिए गेहूं का वितरण एक महत्वपूर्ण रस्म है, क्योंकि यह अच्छी फसल और समृद्धि का प्रतीक है। भोजली का त्योहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का एक अभिन्न अंग है, और गेहूं का वितरण इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह वितरण ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा।
0 टिप्पणियाँ