पन्ना। मध्यप्रदेश का पन्ना जिला हीरा उत्पादन के लिए देशभर में मशहूर है। यहां अब भी खदानों में खुदाई के दौरान हीरे निकलते हैं। मंगलवार को यहां खुदाई के दौरान मजदूरों को 10 कैरेट 69 सेंट का एक हीरा मिला है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। यह हीरा उन्होंने कलेक्टर कार्यालय स्थित हीरा कार्यालय में जमा कराया है। इसकी आने वाले दिनों में नीलामी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, पन्ना जिले के ग्रामी रानीपुर में मंगलवार को सुबह लीज पर ली गई हीरे की खदान में नौ मजदूर खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें यह हीरा मिला। मजदूरों ने इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है।
कार्यालय के अधिकारियों को मुताबिक, हीरे की क्वालिटी उसकी चमक के आधार पर तय होती है। जिन हीरों में ज्यादा चमक होती है, उनकी कीमत भी अधिक होती है। यह हीरा 10 कैरेट 69 सेंट का है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि यहां हीरे की उथली खदानों से हीरे निकलते हैं, जिनकी नीलामी की जाती है। इस हीरे की भी नीलामी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ