
भारतवर्ष में निवासरत हिंदू संप्रदाय में 16 संस्कारों का विधान है। सीमंतोन्नयन संस्कार इस क्रम का तीसरा संस्कार है। यह संस्कार उस समय किया जाता है जब माता का गर्भ चौथे, छठे या फिर आठवें माह में हो। दरअसल, यह गर्भ में पल रहे शिशु की पाठशाला का विधिवत शुभारंभ है।
0 टिप्पणियाँ