Music

BRACKING

Loading...

ग्रामोद्योग के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप से आत्म निर्भिर बनें

  
समाचार


शिवपुरी, 07 जुलाई 2020/ म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्ययोग बोर्ड, जिला पंचायत, पोहरी रोड़, शिवपुरी द्वारा वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत जिला शिवपुरी ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों से निषिद्ध सूची में शामिल उद्योगों को छोड़कर शेष उद्योग, सेवा क्षेत्र के लिए बैंकों में माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपए तक एवं सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपए तक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
जिला पंचायत के प्रबंधक ग्रामोद्योग ने बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदक जिनकी आयु 18 वर्ष के अधिक है, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, इकाई स्थल का जनसंख्या प्रमाण पत्र, 8 वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट, आधारकार्ड, फोटो, उद्योग से संबंधी प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत कर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। योजना के प्रावधान अनुसार आवेदक को 25 से 35 (अधिकतम अनुदान राशि रूपये 8.75 लाख) तक मार्जिन मनी(अनुदान) की पात्रता होगी।
उक्त योजनान्तर्गत एफ.एम.सी.जी सामग्री जैसे मसाला, साबुन, डिटर्जेट पावडर हर्बल शेम्पू, अगरबत्ती, बड़ी-पापड़, खाद्य तेल, आटा, बेसन, दलिया, दाल, नमकीन, अचार, च्यवनप्राश, केचअप, ऑवला मुरब्बा इत्यादि के निर्माण संबंधी ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना का लाभ https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, जिला पंचायत कार्यालय, पोहरी रोड़ शिवपुरी में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता हैं।  
समाचार क्रमांक 46/2020     ---00---
समाचार
आकाशीय बिजली गिरने एवं सिंध में डूबकर मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
शिवपुरी, 07 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा 2 मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई है। दो व्यक्तियों की आकाशीय बिजली गिरने एवं सिंध नदी में डूबकर मृत्यु होने पर मृतकों के परिजनों को कुल 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की गई है। उक्त सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा निधि के तहत स्वीकृत की गई है।
डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर रवि गुप्ता ने बताया कि ग्राम झोंपड़ी तहसील शिवपुरी निवासी तहसीला गुर्जर पुत्र अमर सिंह गुर्जर की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर निकटतम वारिस पिता अमर सिंह गुर्जर को 2 लाख की सहायता राशि और ग्राम राजा की मुडैरी तहसील शिवपुरी निवासी कु.वर्षा पुत्री जगदीश जाटव की एनवाया में सिंध नदी में डूब जाने के कारण मृत्यु होने पर निकटतम वारिस जगदीश जाटव को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
समाचार क्रमांक 47/2020 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ