थर्माकोल तो हम सब ने देखा ही है। ट्रांसपोर्टेशन में इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। भारी से भारी वस्तु थर्माकोल के ऊपर रखकर ट्रांसपोर्ट की जाती है। अपने घर में स्मार्ट टीवी से लेकर मोबाइल फोन तक जितने भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आते हैं सब में थर्माकोल की पैकिंग होती है। सवाल यह है कि जो थर्माकोल गर्म पानी में शान से खड़ा रहता है, भारी वजन से नहीं टूटता, कई दिनों तक पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होता वह थर्माकोल माचिस की एक जरा सी तीली से सिकुड़ कर खत्म क्यों हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ