Music

BRACKING

Loading...

विकास दुबे: देखिए किस गाड़ी में सवार था कौन सी पलटी, शिवपुरी में तो मुस्कुरा रहा था


भोपाल। मध्य प्रदेश में विकास दुबे से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं। उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में एक आम श्रद्धालु की तरह बेफिक्र प्रवेश करता हुआ विकास दुबे ( वीडियो) के बाद शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर एसटीएफ उत्तर प्रदेश की गिरफ्त में मुस्कुराते हुए विकास दुबे के वीडियो सामने आए हैं।
कोलारस के पत्रकार श्री मुकेश रघुवंशी ने यह वीडियो जारी किया है। उन्होंने बताया कि पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश की गाड़ियां विकास दुबे को लेकर गुजरी। सबसे पहले एक काले रंग की गाड़ी पायलटिंग कर रही थी। उसके ठीक पीछे वाली गाड़ी में विकास दुबे बैठा हुआ था। टोल प्लाजा पर मीडिया को देखकर विकास दुबे थोड़ा मुस्कुराया। उसी समय कोलारस पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए एसटीएफ यूपी की टीम को आगे रवाना करवाया।

देखिए किस गाड़ी में सवार था, कानपुर में में कौन सी गाड़ी पलटी

टीवी चैनल आज तक ने दावा किया था कि विकास दुबे को उज्जैन से जिस गाड़ी में लाया गया था और कानपुर में जो गाड़ी पलटी है, दोनों अलग-अलग गाड़ियां हैं। ततसमय यह स्पष्ट नहीं हुआ था कि विकास दुबे किस गाड़ी में सवार था। पूरण खेड़ी टोल प्लाजा पर कैप्चर किए गए वीडियो में विकास दुबे और गाड़ी का मॉडल साफ दिखाई देता है। टोल प्लाजा से जो गाड़ी निकली उस का पिछला हिस्सा वीडियो में दिखाई दे रहा है और कानपुर में जो गाड़ी पलट गई उस का पिछला हिस्सा न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफ्स में नजर आता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ