समाचार
शिवपुरी, 03 जुलाई 2020/ ऐसे नगरीय निकाय जिनके वार्डों के विस्तार की अधिसूचनाओं को निरस्त कर दिया गया है, उन निकायों के वार्डों की स्थिति को पूर्वानुसार मानते हुए उनके वार्डों के आरक्षण कार्यवाही जल्द करने के निर्देश संबंधित कलेक्टरों को दिये गए हैं। आरक्षण कार्यवाही की जानकारी 31 जुलाई के पहले भेजने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि जनगणना 2021 के तहत एक जनवरी 2020 के बाद नगरीय निकायों की सीमा वृद्धि अथवा वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही पर रोक लगायी गयी है। इसी कारण 77 नगरीय निकायों के वार्डों के विस्तार की अधिसूचनाओं को निरस्त कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक 19/2020 ---00---
समाचार
हाई स्कूल परीक्षा-2020 का परिणाम 4 जुलाई को होगा घोषित
शिवपुरी, 03 जुलाई 2020/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट, हाई स्कूल अंध, मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा डीपीएसई परीक्षा-2020 एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा-2020 के परिणाम 4 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे घोषित किये जायेंगे।
परीक्षा परिणाम 8 पोर्टल्स पर उपलब्ध रहेंगे, जिनमें
0 टिप्पणियाँ