Music

BRACKING

Loading...

क्या वोल्टेज फ्लकचुएशन से चार्ज पर लगा स्मार्टफोन खराब हो जाता है

How To Optimally Charge Your Smartphone Battery - BW Businessworld




सबसे पहले वोल्टेज फ्लकचुएशन को समझिए

जीवाजी यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर अशोक सिंह बताते हैं कि वोल्टेज फ्लकचुएशन की समस्या AC यानी अल्टरनेटिव करंट वायर में आती है। AC के लिए दो तारों का उपयोग किया जाता है जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में करंट का तार और अर्थिंग का तार कहते हैं। तकनीकी भाषा में यह पॉजिटिव और नेगेटिव होते हैं लेकिन अल्टरनेटिव करंट का मतलब होता है दोनों तारों में करंट का होना। जिसे आप करंट कतार कहते हैं उसमें करंट का प्रतिशत ज्यादा होता है लेकिन जिसे आप अर्थिंग का तार कहते हैं, उसमें भी करंट होता है। बस थोड़ा कम होता है। जब इन तारों में करंट का प्रवाह अपने नियमों को तोड़ता है तब आपको वोल्टेज फ्लकचुएशन की समस्या सामने नजर आती है। 

वोल्टेज फ्लकचुएशन से क्या स्मार्टफोन खराब हो जाएगा 

बिजली के बोर्ड और स्मार्टफोन के बीच एडॉप्टर होता है। जिसे आम बोलचाल की भाषा में चार्जर कहा जाता है। यह एडॉप्टर बिजली के बोर्ड से अल्टरनेटिव करंट को लेकर DC यानी डायरेक्ट करंट में बदल देता है और केवल उतना ही करंट पास करता है जितने की जरूरत आपके स्मार्टफोन को है। इसका सर्किट यानी चादर वाले डब्बे के अंदर बनाया गया अंतरजाल कुछ इस तरह का होता है कि यदि वोल्टेज फ्लकचुएशन हो और वह नुकसानदायक स्थिति तक पहुंच जाए तो सबसे पहले एडॉप्टर खराब हो जाएगा और काम करना बंद कर देगा। यानी आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा। हां यदि वोल्टेज फ्लकचुएशन के दौरान अर्थिंग के तार से करंट का प्रवाह हो गया, ऐसी स्थिति में एडॉप्टर और स्मार्टफोन दोनों को एक साथ नुकसान हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ