Music

BRACKING

Loading...

रन्नौद में वन भूमि पर लगे दर्जनों हरे-भरे पेड़ काटे


 एंटी करप्शन न्यूज़ आकाश खटीक 
रन्नौद अंतर्गत अकाझिरी की करौंदी वीट के पास करीब २ हजार हेक्टेयर वन भूमि में लगे सैकड़ों हरे-भरे पेड़ कुछ लोगों ने खेती करने के लिए काट दिए। इन पेड़ो को काटने वाले आदिवासी लोगों के अलावा कुछ दबंग भी हैं, जो विभाग से सांठगांठ कर इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। इधर, सबकुछ जानकर भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। पिछले कई दिनों से करौंदी वीट में हजारों हेक्टेयर वन भूमि पर कुछ आदिवासी व अन्य समाज के लोग खेती करने के लिए अपना कब्जा कर रहे हैं। इन लोगों ने सैकड़ों की संख्या में लगे पेड़ काट दिए। यह सिलसिला कई दिनों से जारी है। ऐसा नहीं है कि वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है, बल्कि सबकुछ पता होने के बाद भी इन लोगों पर कोई कार्रवाई नही हो रही। बता दें कि वन विभाग ने ही नर्सरी बनाकर इस वन भूमि पर लाखों रुपए खर्च कर यह पेड़ लगाए थे, लेकिन अब यह लोग अपने लाभ के लिए इन पेड़ों का दोहन कर रहे हैं। कोलारस की रेंजर कृृतिका शुक्ला का कहना है कि सूचना मिली है कि कुछ लोग करौंदी वीट में वन भूमि पर अतिक्रमण कर पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। जल्द ही एक टीम बनाकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ