
दक्षिण भारत में एक ऐसा प्राचीन शिव मंदिर 'जंबुकेश्वर मंदिर' है जिसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर की विशाल सुरक्षा दीवारें बना रहे मजदूरों की मदद करने के लिए भगवान शिव स्वयं आते थे। मंदिर की कथा में बताया जाता है कि माता पार्वती ने शिव ज्ञान की प्राप्ति के लिए पृथ्वी पर आकर अपने हाथ से शिवलिंग बनाकर तपस्या की थी। यह वही स्थान है। 1800 साल पहले शक्तिशाली हिन्दू चोल राजवंश के राजा कोकेंगानन ने यहां भव्य मंदिर का निर्माण करवाया। यह मंदिर दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में तिरुचिरापल्ली में स्थित है। राज्य की धार्मिक शोभा बढ़ाता यह मंदिर श्रीरंगम द्वीप पर स्थित है जहां प्रसिद्ध रंगनाथस्वामी मंदिर भी है।
0 टिप्पणियाँ