Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी में कोरोना से एक और महिला ने ग्वालियर में तोड़ा दम


शिवपुरी. जिले की एक और कोरोना पॉजीटिव ६० वर्षीय महिला ने ग्वालियर में उपचार के दौरान शनिवार देर दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमण से यह जिले में तीसरी मौत है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग जिले में कोरोना से सिर्फ एक मौत होना मान रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शनिवार को जिस महिला की मौत ग्वालियर में हुई, उसको हमने आइसोलेशन वार्ड से रैफर किया ही नहीं, जबकि ग्वालियर में हुई जांच में वह पॉजीटिव आई है। वहीं, १० जुलाई को हुई वृद्ध की मौत को भी विभाग कोरोना से मौत होना नहीं मान रहा, जबकि ट्रूनेट मशीन की जांच रिपोर्ट में वह पॉजीटिव आया था। मालूम हो, कमलागंज निवासी एक व्यक्ति को पहले आइसोलेशन वार्ड मेंं भर्ती किया गया था और उसकी हालत बिगडऩे पर उसे आइसोलेशन में ही स्थित आईसीयू में भती कराया गया, जहां उसकी 9-10 जुलाई की दरमियानी रात मौत हो गई थी। उसकी जांच जब ट्रूनेट मशीन से की गई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसलिए मौत के बाद शव को पीएम हाउस में पूरे एक दिन रखा गया। मौत के बाद भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग ने इसे सामान्य मौत मान लिया। यदि ऐसा है तो फिर सामान्य मरीज को अस्पताल प्रबंधन ने कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड के बाद आईसीयू में क्यों भर्ती किया? इस सवाल का जवाब विभाग के पास नहीं है। वहीं, खुड़ा शक्तिपुरम में मिली कोरोना पॉजीटिव वृद्धा की 11 जुलाई को ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, शनिवार शाम शिवपुरी की एक और महिला की मौत हो गई। उसका ग्वालियर में लिया गया सैंपल पॉजीटिव आया है। मृत महिला मूलत: पोहरी के ग्राम परिच्छा की रहने वाली थी तथा पिछले कुछ समय से अपने बेटे के साथ शिवपुरी शहर में ग्वालियर बायपास पर रह रही थी। मृतक का बेटा भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। शिवपुरी में जब 5 जुलाई को कोरोना संक्रमित 20 मरीज मिले थे तो उनमें एक मृतका का बेटा भी शामिल था, जिसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा का कहना है कि मृतका की ससुराल धौलपुर राजस्थान में है, जहां शादी में वह अपने बेटे व उसकी पत्नी बच्चों सहित गई थी। महिला का धौलपुर में टेस्ट हुआ तो वह कोरोना पॉजीटिव निकली, जबकि बेटा उसका परिवार निगेटिव निकला। बेटा अपनी मां को वहां छोड़कर परिवार सहित आ गया। बाद में बेेटे ने शिवपुरी में जांच करवाई तो वह पॉजीटिव आया। मृतका का न तो शिवपुरी से सैंपल गया और न उसका नाम यहां की लिस्टिंग में है, मृतका को जब कोई अपने क्षेत्र में नहीं मानेगा तो हम उसे अपने यहां ही जोड़ लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ