Music

BRACKING

Loading...

करैरा एसडीओपी निवास को किया गया सील, दहशत में पुलिसकर्मी


 एंटी करप्शन न्यूज़ आकाश खटीक
करैरा. जिले के करैरा नगर में शुक्रवार को पॉजिटिव आए एसडीओपी व उनके परिजनो के बाद से पूरे पुलिसकर्मी दहशत में है। एसडीओपी एक कोर्ट पेशी के लिए जबलपुर गए थे और वही से यह बीमारी साथ ले आए। इसके बाद उनके संपर्क में आने से उनकी पत्नी व बेटी भी संक्रमित हो गई। अब प्रशासन की टीम ने एसडीओपी निवास को बैरीकेड्स लगाकर पूरी तरह से शील्ड कर दिया है। इसके साथ ही रविवार को करैरा में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।
जानकारी के मुताबिक करैरा में एक साथ तीन पॉजिटिव आने के बाद शनिवार सुबह तहसीलदार जीएस बैरवा ने एसडीओपी निवास को चारो तरफ से बैरिकेट लगाकर शील्ड कर दिया है। इसके साथ ही तहसीलदार ने आदेश कर दिए है कि रविवार को संपूर्ण बाजार लॉकडाउन रहेगा। तहसीलदार बैरवा का कहना है कि जो भी आदेश की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पांच अन्य लोगो के लिए कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इन लोगो में एसडीओपी के ड्राइवर, गनमैन, वॉचमैन व अन्य दो लोग है जो कि एसडीओपी के संपर्क में आए थे। एक साथ तीन मरीज मिलने से करैरा में फिर कोरोना को लेकर दहशत का माहौल लोगो के बीच निर्मित हो गया है। एसडीओपी निवास को क्वारंटीन सेंटर बनाने के दौरान तहसीलदार के अलावा डॉक्टरों की टीम व नगर परिषद की टीम मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ