शिवपुरी,
जिले में विटामिन ‘ए’ अनुपूरण कार्यक्रम के प्रथम चरण का आयोजन शुक्रवार 17 जुलाई से शुरू हो गया है और अनुपूरण कार्यक्रम का प्रथम चरण 19 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई जाएगी।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम ने आज शहरी क्षेत्र की आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 44 राघवेन्द्र नगर पर बच्चों को विटामिन ‘ए’ दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी -1 डॉ.एन.एस.चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरयाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम डॉ.शीतल व्यास एवं श्री विनोद कांटे, श्री हितेश शर्मा एवं सुश्री रवीना यादव एएनएम, श्रीमति शोभा आहूजा आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 जुलाई से 19 अगस्त 2020 तक विटामिन ‘ए’ अनुपूरण प्रथम चरण अभियान के रूप में चलाया जायेगा। जिसमें लक्षित 2 लाख 30 हजार बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई जायेगी। इस अभियान में 09 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवा उम्र के हिसाब से पिलाई जायेगी। 09 माह से 12 माह के बच्चों को 01 एमएल एवं 12 माह से 05 वर्ष के बच्चों को 02 एमएल की खुराक पिलाई जायेगी। विटामिन ए अनुपूरण द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है एवं बाल्यावस्था में होने वाले कुपोषण में कमी होती है।एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल गठित किये गये है निर्धारित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (व्हीएचएनडी) पर उक्त दल बच्चों को दवा पिलायेंगे एवं छूटे हुए बच्चों को मॉप अप दिवस (नियमित टीकाकरण एवं व्हीएचएनडी के अगले दिन) दूसरे दिवस उसी ग्राम में घर-घर जाकर संयुक्त दल द्वारा विटामिन ‘ए’ अनुपूरण किया जायेगा। आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों की माताओं को पूर्व से ही घर से साफ धुली हुई चम्मच लाने हेतु सूचना दी जाएगी। जिससे मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा विटामिन ए की खुराक हितग्राही के घर की साफ धुली हुयी चम्मच में डालकर पिलाई जा सके।
0 टिप्पणियाँ