शिवपुरी। मीडिया सेल प्रभारी श्री राजवीर सिंह यादव ने बताया कि संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा,आईपीएस के निर्देशन में पर्यावरण के संरक्षण हेतु चलाए जा रहे हैं ग्रीन एंड क्लीन अभियान के अंतर्गत सभी जिले एवं तहसीलों में वृक्षारोपण किया जाना है इसी तारतम्य में अभियोजन परिवार करेरा ने जिला अभियोजन आधिकारी श्री संजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में दिनांक 02/08/2020 को तहसील करैरा में न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एडीपीओ श्री सुनील कुमार भदोरिया, सहायक ग्रेड 3 धर्मेंद्र गौर एवं अर्चना दिवाकर एवं कोर्ट मोहर्रर छोटेलाल, नाथूराम, संजय तोमर उपस्थित रहे। अभियोजन परिवार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए फलदार पौधे रोपे गए और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव। जिला शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ