Music

BRACKING

Loading...

पढाई तुहर दुआर कार्यक्रम के तहत केबल टी वी के माध्यम से आन लाईन पढ़ाई का जिला समन्वयक ने किया अवलोकन



विकासखंड बिलाईगढ अन्तर्गत संकुल सलोनीकला में केबल के माध्यम से आनलाइन पढाई का शुभारम्भ 15 अगस्त को हुआ प्रत्येक सप्ताह एक निश्चित समय सारिणी के अनुसार अध्यापन का कार्य संकुल केंद्र सलोनिकला में निर्मित स्टूडियो में चल रहा है जिसका सीधा प्रसारण संकुल के 7 गावो में हो रहा है इस कार्यक्रम से संकुल के सभी स्तर प्राथमिक पूर्व माध्यमिक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के बच्चो को लाभ मिल रहा है आज के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक विभाग से कक्षा 3 री से 5 वी ,पूर्व माध्यमिक विभाग 6 वी  हाई स्कूल से कक्षा 10 वी एवं हायर सेकेंडरी विभाग से कक्षा 12 वी गणित विषय का अध्यापन कार्य संपन्न हुआ कक्षा 12 वी के अध्यापन कल के दौरान जिला बलोदाबज़ार भाटापारा के जिला समन्वयक सोमेश्वर राव सर एवं सहायक जिला समन्वयक एम् एल साहू आगमन हुआ अध्यापन के दौरान कक्षा 12 वी के छात्रो से रूबरू होते हुए इस कार्यक्रम से आपको कितना लाभ मिल रहा है उस चर्चा किये और सभी छात्रो को गणित विषय के साथ ही साथ अंग्रेजी विषय पर भी ज्यादा फोकस करने कि बात कही छात्रो ने कहा कि इस करोना काल में जहा एक ओर स्कूल बंद है कक्षाए नही लग रही है तो यह केबल टी वी के माध्यम से पढाई बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ है हम इसकी मदद से अपनी पाठ्यक्रम को पूरा कर रहे है शिक्षक भी बहुत मेहनत करके अध्यापन करा रहे है जिसका लाभ हम सबको मिल रहा है कार्यक्रम कि सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम से बच्चो को बहुत लाभ मिल  रहा है ऐसा कार्यक्रम अधिक से अधिक जगहों  में चलने से छात्रो को और अधिक लाभ मिल सकेगा ,कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए केबल संचालक शशिभूषण चंद्रा एवं संकुल के समस्त शिक्षको की भूमिका पर धन्यवाद दिए साथ ही इस केबल टी वी कार्यक्रम के लिए संकुल के समन्वयक को भी धन्यवाद् दिए इस अवसर पर संकुल के वरिष्ठ प्रधान पाठक प्रेम लाल साहू ,श्रीचंद पुरेना  रुपेश साहू ,अरुण देवांगन ,योगेश गुप्ता ,मनोहर टोप्पो ,मनोबल तिग्गा,कोमल देवांगन,विजय साहू ,राजीव साहू ,हीरा बाई साहू ,रमेश पटेल ,फुल बाई तांडी ,खगेश्वरी साहू ,अभय कुमार पाण्डेय ,योगेश्वर साहू संकुल शैक्षिक समन्वयक भटगाव् संजीव राजेत्री एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ