
बिर्रा-बच्चों को केबल नेटवर्क के माध्यम से पढ़ाई की गुणवत्ता को आंकलन करने का सशक्त एवं सरल माध्यम बताया है आने वाले समय में यह पढ़ाई काफी कारगार साबित हो और जिले अपितु राज्य में यह पहला संकुल केन्द्र बिर्रा मील का पत्थर साबित होगा।अब इसी कार्यक्रम में संकुल केन्द्र बिर्रा के द्वारा शिक्षा में नवाचार " पढ़ाई तूंहर घर " केबल टीवी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है,

उक्त उद्गगार जिला पंचायत क्षेत्र क्रं 15 के युवा मिलनसार गंगन जयपुरिया ने ग्राम बिर्रा के संकुल केंद्र में आयोजित पढाई तूहर घर कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।जिलापंचायत सदस्य गंगन जयपुरिया ने आगे कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की संकट से जुझ रहा है ऐसे में महाविद्यालय और स्कूल सभी बंद होने के कारण सरकार की मंशा नुरूप आनलाईन से बच्चों को पढ़ाई तूहर व्दार कार्यक्रम चलाया गया परन्तु शहरी क्षेत्र में नेटवर्क अच्छी होने के कारण आनलाईन पढाई सफल रहा परन्तु ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्किंग की समस्या के कारण स्कूलों के शिक्षक शिक्षिका ने आफलाईन से पढाई शुरू किया गया है।परन्तु संकुल केंद्र केशिक्षक शिक्षिका की मेहनत ने रंग लाई और अपने साधन से पढाई तूहर घर के तहत् केबल नेटवर्क के माध्यम से टीवी के माध्यम से अनुभवी शिक्षक के व्दारा प्रत्येक दिन पढाई करने का बीड़ा उठाया है यह संकुल केंद्र बंधाई के पात्र हैं।
आने वाले समय में यह माध्यम सशक्त और सरल होगा साथ ही साथ जिले और राज्य में अपने अलग पहचान बनायेगा और मिल का पत्थर साबित होगा।पढाई तूहर व्दार का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गंगन जयपुरिया अध्यक्षता बीईओ कमलकपूर बंजारे विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान सहा.बीईओ हिमांशु मिश्रा प्राचार्य तोषण तिवारी संकुल केंद्र प्रभारी लखनलाल कश्यप शैक्षिक समन्वयक अरूण कुमार कश्यप प्रधानपाठक लक्ष्मी देवांगन,संतोष यादव,मुरारी थवाईत की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गगन जयपुरिया व बीईओ के.के.बंजारे ने संयुक्त रूप से उपस्थित होकर मां वीणावादिनी सरस्वती के तैलचित्र मे माल्यार्पण कर अगरबत्ती से पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीईओ के.के.बंजारे ने कहा कि इस संकुल केन्द्र ने हमेशा शिक्षा जगत के लिए अपनी अलग पहचान बनाई है और बच्चों को अपने घर में बैठकर पढ़ाई को केबल नेटवर्क से पढाई करने का प्रयास काफी सराहनीय कदम बताया है।वहीं सहा.बीईओ हिमांशु मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है आपके इस प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाएं बहुत कम है।प्राचार्य तोषण तिवारी,सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि केबल का खर्चा मैं ग्राम पंचायत के तरफ से वहन करूँगा और आगे भी सहयोग करते रहूंगा।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानपाठक मुरारी लाल थवाईत ने किया अंत में आभार प्रर्दशन प्रधानपाठक संकुल समन्वयक शिक्षक लखन लाल कश्यप ने किया।इस मौके पर किशोर देवांगन,परस आजाद,मथुरा मधुकर,शिव कश्यप,टीमन चद्रा,संतराम कश्यप,तुलेश्वर देवांगन,संतोष यादव,पिताम्बर कुर्रे,नोहर साहू,श्रवण कुमार थवाईत,ओमप्रकाश पटेल,मनबोध पटेल मनोज देवांगन सहित सीमित संख्या में संकुल केंद्र के शिक्षक शिक्षिक मौजूद थे।इसका
प्रसारण कर्ता - गोपी केबल नेटवर्क
दिनांक - 31-08-2020 से लगातार.
समय - दोपहर 12. बजे से तक किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ