इस सरकारी योजना के तहत आपको फ्री में मिलेगा गैस सिलिंडर, 30 सितंबर है आखिरी तारीख
, नई दिल्ली, Updated Sat, 19 Sep 2020 04:03 PM IST
1 of 5
रसोई गैस का सिलिंडर - फोटो : iStock
वैसे तो जनता के लिए कई सरकारी योजनाएं उपलब्ध हैं। लेकिन इन योजनाओं में से एक स्कीम ऐसी भी है जिससे गरीब परिवारों को काफी लाभ मिल रहा है। इसका उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलिंडर कनेक्शन प्रदान करना है। इसका नाम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना। लेकिन यह योजना 30 सितंबर को खत्म हो रही है। मोदी सरकार ने लॉकडाउन के चलते गरीबों की मदद के लिए योजना को अप्रैल से सितंबर तक बढ़ाया था। यानी अगले माह से आप इसके तहत फ्री गैस सिलिंडर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
आइए जानते हैं आखिर क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना? इससे किस-किस को फायदा मिलेगा? क्या है इस योजना का लक्ष्य और आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।
सरकार नें 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन' के नारे के साथ एक सामाजिक कल्याण योजना - 'प्रधानमंत्री उज्जवला योजना' की शुरुआत की थी।
उद्देश्य-
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।
खाना पकाने के लिए एक स्वस्थ ईंधन उपलब्ध कराना।
जीवाश्म ईंधन के उपयोग के कारण ग्रामीण आबादी के लाखों लोगों के बीच स्वास्थ्य से संबंधित खतरों को रोकना।
अगली स्लाइड में जानते हैं आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा, जहां आपको डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसमें सभी जानकारी भर दें, जैसे- आवेदक का नाम, तारीख, स्थान, आदि।
सभी जानकारी भरकर अपने पास वाले एलपीजी केंद्र पर जमा करा दें।
इसके साथ आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी, आइए जानते हैं इसके बारे में।
आवश्यक दस्तावेज...
बीपीएल राशन कार्ड
पंचायत प्रधान / नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल प्रमाण पत्र
पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
हाल का एक पासपोर्ट आकार का फोटो
बुनियादी विवरण जैसे नाम, संपर्क जानकारी, जन धन / बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड नंबर आदि।
आगे जानते हैं इससे किन लोगों को फायदा मिलेगा।
इन लोगों को मिलेगा फायदा...
आवेदक महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए।
आवेदक के पास एक ग्रामीण निवासी बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
महिला आवेदक को सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ