Music

BRACKING

Loading...

*पी एल सी लखुर्री में आनलाईन प्रश्नोत्तरी का आगाज*

 


शासन की मंशा के अनुसार "पढ़ाई तुहार द्वार" के अंतर्गत पी एल सी लखुर्री में दिनांक 22 सितंबर 20 दिन मंगलवार से अनुभवी अनेक विधाओं में पारंगत शिक्षक/ शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास और ऑनलाइन कक्षा में जुड़ने के लिए, रुचि पैदा करने के लिए, भविष्य को आगे संवारने के लिए क्विज प्रतियोगिता प्रारंभ किया जा रहा है। बी आर सी श्री एच.के. बेहार, संकुल समन्वयक श्री नारायण साहू के मार्गदर्शन में सप्ताह में 3 दिन ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रारंभ किया जाएगा। पी एल सी प्रभारी रामलाल डडसेना एवं सहायक पी एल सी रामनारायण डर से ना ने बताया कि मंगलवार को श्री ईश्वर जायसवाल व्याख्याता हाई स्कूल लखुर्री, गुरुवार को सुरेंद्र यादव और रोहित कमल प्राथमिक शाला लखुर्री पचरिहा पारा एवं शनिवार को सिबुसिंह  कंवर शासकीय मिडिल स्कूल मौहाडीह के द्वारा के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन किया जाएगा*

      *इस अवसर पर श्री एम एन यादव प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल लखुर्री, श्री रामदयाल डडसेना प्रधान पाठक मिडिल स्कूल लखुर्री, श्री गणेश राम पटेल प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला लखुर्री के साथ संकुल के समस्त शिक्षकों में हर्ष व्याप्त किया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ