Music

BRACKING

Loading...

छात्र नायिका अर्चना मेहरा की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया::बेहार

 


विकास के नित नए सोपान तय करते-करते प्रश्न मंच आज उस मंजिल तक पहुंच गया। पिछले सप्ताह पी एल सी प्रभारी उमेश दुबे जी ने अर्चना मेहरा की प्रस्तुति को देखकर उन्हें प्रश्न मंच में होस्ट करने के लिए छात्र नायक रूप में घोषित किया। जिसे पूरी लगन, सुमधुर आवाज के साथ निभाते हुए कक्षा चौथी के छात्र अर्चना मेहरा ने आज 19 सितंबर 20 को शनिवार विशेषांक की 33 वीं कड़ी शानदार तरीके से संपन्न किया। पितांबर कश्यप जी ने औपचारिकता के बाद प्रश्न मंच की आज की नायिका नन्ही बच्ची अर्चना मेहरा को होस्ट का कार्यभार सौंपा गया, कभी नहीं भुला पाने वाले इस यादगार पल को उन्होंने प्रारंभ में छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत गाकर एवं उससे संबंधित प्रश्नों को प्रतिभागियों के समक्ष रखा उसके पश्चात सुप्रसिद्ध गीत "ऐ मेरे वतन के लोगों" को गाकर उससे संबंधित प्रश्न पूछकर प्रतिभागियों एवं  शिक्षकों में एक तरह से सनसनी फैला दी, नन्ही अर्चना मेहरा के प्रतिभा होस्ट को देखकर सभी रोमांचित व मंत्रमुग्ध हो गए*।

         *उसके पश्चात् अर्चना मेहरा ने प्रतिभागी साक्षी महंत कक्षा पांचवी सरायपाली सिंघीतराई, नमन यादव कक्षा छठवीं  खरसिया, प्रतिभा राठौर कक्षा सातवीं झरना, चारुल कश्यप बिर्रा, अभय कश्यप सेमरिया, आयुषी चंद्रा बोरसी, समीर मेहरा जांजगीर, सिमरन कक्षा पांचवी खम्हिया, जया उराव कक्षा छठवीं कचंदा, शौर्य कश्यप सेमरिया, कुसुम राठिया सरायपाली, रागनी देवांगन बिर्रा, हरीश कश्यप बिर्रा, सोमनाथ साहू चोरिया, आयुष चंद्रा बोरसी, दीपांशु देवांगन बिर्रा,राजकमल को बारी बारी आमंत्रित करके आनंद विभोर कर दिया। बच्चों ने संस्मरण, चुटकुला, गीत, कहानी, भाषण आदि की प्रस्तुति शानदार तरीके से पेश किए*।

         *बी आर सी हिरेन्द्र बेहार जी ने कहा कि नन्हीं बालिका अर्चना मेहरा कार्यक्रम का संचालन भार अपने नाजुक कंधों पर उठाकर इस कार्यक्रम में एक इतिहास रच दिया। खुशियों की पौध उगाने है, तो इसके लिए बेहतर मनोभूमि बच्चों का मन है। बच्चों शिक्षा एवं संस्कार का विरासत सभी शिक्षक सौंपेंगे, तो यह उनके लिए सबसे बढ़िया उपहार होगा*।

      *प्रभारी प्राचार्य रमेश मेहरा जी ने कहां की कर्तव्य निर्वहन पर यकीन रखने वाले परिणाम की परवाह नहीं किया करते कोविड 19 के कारण लॉकडाउन एवं संक्रमण का प्रसार तो हो रहा है लेकिन पीएलसी सेमरिया के भी प्रश्न मंच की कड़ियों का विस्तार हो रहा है। जो अध्ययन- अध्यापन के पैमाने पर खरा उतर कर एक मिसाल बन गया है*।

       *डभरा ब्लाक से सरोज चौहान मैडम जी ने कहा कि बच्चे अपने अभिभावक एवं शिक्षकों का अनुसरण करते हैं तो हमें घर का माहौल सकारात्मक सहज अपना परिवेश पर एवं दोस्ताना परिवेश के रचनाकार बच्चों की सोच का परिष्कार कर सकते हैं, तभी बच्चे अपने जीवन में खुशियों के बीच बिखेर कर उन्हें अंकुरित कर सकेंगे*।

        *शैक्षिक समन्वयक झरना माखन राठौर जी ने अपनी समीक्षा व विचार रखते हुए कहा कि हमें सकारात्मक होकर लॉकडाउन में हर परिस्थिति में जीने की वजह तलाश लेते हैं वैसे ही पीएलसी सेमरिया कर रहा है, इसलिए शिक्षा के महत्व को समझ कर सर्वांगीण विकास के लिए वर्तमान में जीना पड़ेगा*।

        *पी एल प्रभारी झरना कल्पना चौहान जी ने कहा कि दुनिया में सब कुछ हमारे मन के अनुसार नहीं हो सकता दूसरों की कमियां देखने के बजाय उनमें अच्छाई अभी खोजें हम अपने कार्यों के द्वारा बच्चों को खुशियों का सौगात सौंपे। क्योंकि प्रसन्नता का कोई समीकरण नहीं होता इसलिए हम उन्हें हर परिस्थितियों को स्वीकार करना सिखाए केवल अपनी जीत ही नहीं हार को भी स्वीकार करना सीखें। कक्षा कक्षा चौथी की छात्रा अर्चना मेहरा ने पूरे कार्यक्रम तक समा बांध करके सभी अपने सहयोगी प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध और हम सबको आश्चर्यचकित कर दिया*।

     * *आज के प्रश्न मंच में 72 प्रतिभागी एवं शिक्षक जुड़े हुए थे*।

     *कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश गुप्ता जी एवं पितांबर कश्यप जी का सराहनीय योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ