Music

BRACKING

Loading...

मंत्री डॉ. मिश्रा ने की 31.62 लाख की राहत राशि वितरित


मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह राशि पूर्व में ही हितग्राहियों को मिल जानी चाहिए थी किन्तु अभी तक नहीं पहुंची थी। सरकार ने तत्काल कार्यवाही कर हितग्राहियों के खाते में योजनाबद्ध रूप से पहुंचाया है। सरकार अपराध नियंत्रण के लिए कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। निर्दोष अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न हो। सभी को न्याय मिले।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार सुनिश्चित कर रही है कि प्रत्येक हितग्राही को समय पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार आगामी दिनों में बिना पात्रता-पर्ची वालों को भी राशन सामग्री उपलब्ध कराएगी। वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत हितग्राहियों को किसी भी जिले या अन्य प्रदेश से राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करवा रही है। अब किसी भी पात्र व्यक्ति को राशन के लिये भटकना नहीं पड़ेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ