Music

BRACKING

Loading...

करैरा में कांग्रेस का प्रत्याशी फाइनल, पोहरी को लटकाया: पोहरी में बड़े उलटफेर की संभावना




 शिवपुरी। प्रदेश में होने वाले उपचुनावो की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। जिले के दो विधानसभा सीट करैरा और पोहरी विधानसभा में उपचुनाव होने हैं,भाजपा के उम्मीदवार लगभग फायनल हैं,लेकिन कांग्रेस को अपने उम्मीदवार को फायनल करना हैं,कल प्रदेश की 15 विधानसभा सीटो पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार फायनल किए हैं





सन 2008 के विधानसभा चुनावा को बसपा के प्रत्याशी के रूप् में 24 हजार वोट हासिल किए थे,2016 के विधानसभा में प्रागीलाल जाटव को पुन:बसपा का प्रत्याशी बनाया गया था और 46 हजार वोट जनता ने प्रागीलाल जाटव के पक्ष में किए। वही पिछले 2018 के आम विधानसभा चुनावो में प्रागीलाल ने फिर हाथी की सवारी की और 41 हजार वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ