Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : गहने गिरवी रखकर कर्ज लेना पड़ा भारी: साहूकारों ने सोना वापस करने से किया मना, जान से मारने की दी धमकी

शिवपुरी। जिले के पोहरी तहसील अंतर्गत ग्राम सालोदा के एक किसान ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि कुछ दबंगों ने उनके गिरवी रखे सोने के जेवर वापस करने से मना कर दिया है और मांगने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पीड़ित किसान विष्णु सिंह रावत पुत्र जय सिंह रावत ने शिकायत में बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी खेती-बाड़ी और बीमारी की जरूरतों के लिए अपनी पत्नी और बहू के सोने-चांदी के जेवर बृजेश राठी, पंकज राठी और रविन्द्र राठी (निवासी ठेकरी सदर बाजार, शिवपुरी) के पास गिरवी रखे थे। इसके बदले उन्होंने समय-समय पर कुल 80,000 रुपये का कर्ज लिया था।

गिरवी रखे गए जेवरों का विवरण:

 * सोने का हार (3 तोला)

 * मंगलसूत्र (1 तोला)

 * कान के बाले (1 तोला)

 * कान के टॉक्स (सोना)

 * चांदी की पायल (500 ग्राम)

धोखाधड़ी और धमकी का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि जब वह अपनी रकम (कर्ज) चुकाकर जेवर वापस लेने गया, तो आरोपियों ने हिसाब करने और जेवर लौटाने से साफ इनकार कर दिया। किसान का कहना है कि वह पूरा ब्याज देने को तैयार है, लेकिन आरोपी अब अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपियों ने पीड़ित के बेटे मस्तराम को झांसे में लेकर कुछ मामूली सामान वापस कर उससे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए कि अब कोई लेनदेन बाकी नहीं है, जबकि मुख्य जेवर अभी भी उनके पास ही हैं।

प्रशासन से न्याय की गुहार

पीड़ित किसान और उसका परिवार इस समय भयभीत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को थाने बुलाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और किसान के जीवनभर की जमा पूंजी (सोने के जेवर) वापस दिलवाई जाए। आवेदन पर दिनांक 20 जनवरी 2026 की सील और हस्ताक्षर मौजूद हैं।...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ