कोटवार के माध्यम से बार बार किया जा रहा है मना
जाँजगीर चापा/ जाँजगीर चापा जिला के जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भातमाहुल के बाढ़ प्रभावित लोग जिनके घर बाढ़ से पूरी तरह से टूट गया है उनका ग्राम पंचायत भातमाहुल के उपसरपंच पति सुरेश चंद्रा पर आरोप है की उनके द्वारा कोटवार को बोल कर टुटे हुये घर को बनाने से मना किया जा रहा है,, हम आपको बता दे की पिछले दिनों मे आये बाढ़ से ग्राम पंचायत भातमाहुल के लोगो को बहुत मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है बहुत से घर अपने घरो से बेघर हो गये है ऐसे में पंचायत के ही प्रतिनिधिगण इस तरह से कार्य करे तो ग्रामीण किसके पास जायेंगे। इन सबकी शिकायत ग्रामीणों ने जिनका घर टूटा और बनाने से मना करवाया जा रहा है उन्होने ग्राम पंचायत के सरपंच से किया है। ग्राम पंचायत भातमाहुल सरपंच प्रतिनिधि विजय चंद्रा ने ऐसे कार्य करने वाले उपसरपंच प्रतिनिधि सुरेश चंद्रा की घोर निन्दा करते हुये कहा है की ऐसा करना बहुत गलत बात है हमारे पंचायत की तरफ से ऐसा कोई आदेश नही दिया गया है की घर नही बनाया जाये।

0 टिप्पणियाँ