Music

BRACKING

Loading...

एल्डरमेन की गलत नियुक्तियों के बदलाव पर होगा विचार-मोहन मरकाम


(कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बाराद्वार प्रवास पर हुआ स्वागत ,,,,,स्थानिय विश्राम गृह मे मिले कार्यकर्ताओ से,,,,, )

बाराद्वार-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी अपने एक  दिवसीय प्रवास पर सड़क मार्ग से धरमजयगढ के पूर्व मंत्री स्व.चनेशराम राठिया जी के निधन पर शोक संतृप्त परिजनों से भेंट व अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए रायपुर से प्रस्थान कर धरमजयगढ़ के प्रवास पर निकले रास्ते मे बाराद्वार के स्थानिय रेस्ट हाऊस मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाँ. चोलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने सादगीपूर्ण श्री फल साल पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ से भेंट के दौरान श्री मरकाम ने सभी से संगठन के लिए समर्पित कार्य करने की अपील की इस मौके पर जिले से पहुचे



 कार्यकर्ताओं ने जिले के कुछ जगहों पर भाजपा तथा अन्य पार्टी के पृष्ठभूमि के लोगो  एल्डरमेन बनने की शिकायत की जिस पर मरकाम जी ने संग्यान लिया और इस संबंध मे गलत नियुक्तियों पर पुनर्विचार किए जाने का संकेत दिया उन्होने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के कार्य की प्रशंसा करते हुए सराहना की । इस मौके पर स्वागत करने वालो मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष-डाँ.चौलेश्वर चंद्राकर सहित प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रवि भारद्वाज, गिरधारी यादव पूर्व सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी , शिशिर द्विवेदी प्रवक्ता, संतोष शर्मा,किशोर साव,महारथी बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, बलराम चंद्रा जिला-महामंत्री,इंद्रा राजेश लहरे,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,राकेश चन्द्रा- सरपंच प्रतिनिधि, भोथिया, *नव नियुक्त एल्डरमेन-नरेश राठौर बाराद्वार,* अमर सिंग बनाफर जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसी- नंद कुमार चन्द्रा, नारायण खंडेलिया,भवानी चन्द्रा,रजत तोदी,रुद्र नारायण साहू, हेमंत यादव,केदार खांडे, राजेन्द्र चन्द्रा,बिसाहू चन्द्रा,शब्दर खान,कमलेश साहू,कोमल चन्द्रा,रोहित चन्द्रा,आशीष चन्द्रा,दुर्गेश चन्द्रा, भवानी चन्द्रा, नारायण खंडेलिया,शिशिर द्विवेदी प्रवक्ता, संतोष शर्मा, बलराम चंद्रा,नरेश राठौर एल्डरमेन बाराद्वार, राहुल शर्मा, किशोर साव,आदि सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे। *उक्ताशय की जानकारी अनिल रत्थुराम चन्द्रा ने दिया।।* 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ