शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले फोरलेन पर एक कार सवार ने वाहन को तेजी से चलाते हुए ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे एक हिस्सा सड़क की दूसरी तरफ पहुंच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को शाम के समय उन्हें सूचना मिली कि फोरलेन पर एक कार चालक ने ट्रैक्टर सवार में टक्कर मार दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। घटना में किसी को भी चोटें नहीं आई। वहीं ट्रैक्टर व कार चालक ने आपसी समझौता कर लिया और मामले में शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
0 टिप्पणियाँ