भोपाल- मुख्यमंत्री से मिलवाने की मांग कर रहे अतिथि विद्वानों को रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री माेहन यादव ने बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं आत्महत्या कर लूं क्या, मैं कैसे मिलवाऊं। बाद में उन्होंने कहा कि मेरी सहानुभूति अतिथि विद्वानों से है। जितना भला हो सकेगा करेंगे। अतिथि विद्वान फालेन आउट होने के बाद उन्हें वापस काम देने की मांग कर रहे थे।
प्रदेशभर से आए अतिथि विद्वान अपनी मांग को लेकर मंत्री यादव के निवास पर पहुंचे थे। अतिथि विद्वान डॉ. आशीष पांडेय ने बताया कि अतिथि विद्वान अपनी पीड़ा बताने के लिए मंत्रीजी के पास गए थे। अतिथि -विद्वान महासंघ के अध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह ने इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
0 टिप्पणियाँ