शिवपुरी: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार की महिला मंत्री श्रीमती इमरती देवी के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में सोमवार को मौन व्रत किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टिप्पणी के प्रति विरोध जताने एवं इस संबंध में जनजागरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को पूरे प्रदेश में एक साथ मौन व्रत किया। शिवपुरी जिला मुख्यालय में माधव चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम के नेतृत्व में मौन व्रत का यह कार्यक्रम सुबह 10.00 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 12.00 बजे तक चला। इसके उपरांत भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम ने कमलनाथ के बयान को लेकर कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है देश की जनता मां जगत जननी की आराधना में लगी हुई है और इसी नवरात्रि के पावन पर्व में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने अमर्यादित टिप्पणी मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी जी के खिलाफ की है । यह कांग्रेस की महिलाओं के प्रति सोच को जाहिर करता है । कमलनाथ जी आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं आप नेता प्रतिपक्ष हैं और प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं क्या ऐसी अमर्यादित टिप्पणी क्या आपको शोभा देती है एक अनुसूचित जाति के गरीब घर में पैदा हुई मजदूरी करने के बाद अपने परिश्रम के बल पर मंत्री के पद पर पहुंचने बाली महिला के प्रति ऐसी टिप्पणी, आपने तो बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है यह मध्यप्रदेश के संस्कार नहीं हो सकते,हम मां जगत जननी से आराधना करते है कि इन्हें सद्बुद्धि दे।
हम काग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी से आग्रह करते हैं कि महिलाओं के प्रति ऐसी सोच रखने वाले व्यक्ति से मध्य प्रदेश को मुक्त कराएं।
मौन व्रत धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन में प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत श्री शरतेंदू तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री नरेंद्र विरथरे श्री धैर्यवर्धन शर्मा श्री राघवेंद्र गौतम श्री सुरेंद्र शर्मा,
विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी श्री राजकुमार खटीक,श्री तेजमल सांखला श्री अनुराग अष्ठाना, श्री अमित भार्गव श्री सोनू विरथरे मुकेश चौहान,भानु दुबे,श्री रामप्रकाश राठौर,श्री हरिओम राठौर श्री केपी परमार गिर्राज शर्मा,गगन खटीक,आशुतोष शर्मा,नवनीत सेन,श्री विपुल जैमिनी श्री आकाश शर्मा, कपिल भार्गव अभिषेक शर्मा,हरिओम काका,नीरज खटीक,नानू शर्मा,श्री लब अग्रवाल श्री जुगनू मित्तल डॉ रश्मि गुप्ता,लक्ष्मी जाटब,सुषमा ओझा,रानू रायजादा,श्री रामसिंह यादव,श्री हरवीर रघुवंशी श्री प्रहलाद यादव श्री राजीव जैन, अज्जू गुप्ता,सहित पार्टी के नेता, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी मण्डल पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौन व्रत के इस कार्यक्रम में उपस्थित हुये। भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ