शिवपुरी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को शिवपुरी में अमोलपठा और झिरी में जन सभा ली। इसमें उन्होंने कमल नाथ और कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किए। इमरती देवी का अपमान करने का मुद्दा यहां की दोनों सभाओं में उठा। शिवराज ने कहा कि हमारी बहन इमरती देवी डबरा से हैं और मेरे मंत्री मंडल में मंत्री हैं। उनके बारे में कमल नाथ की टिप्पणी मातृशक्ति का अपमान है। शिवराज ने कहा कि सुन लो कमल नाथ- एक द्रोपदी का जब अपमान हुआ तो महाभारत हो गया था। यह वो धरती है, जहां जनता किसी मां-बहन या बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकती है।
शिवराज सिंह ने झिरी में कहा कि वल्लभ भवन में कांग्रेस के विधायक बड़े उत्साह से जाते थे कि हम कांग्रेस के विधायक हैं, लेकिन जब वहां पहुंचते तो दरवाजे ही बंद होते थे। शिवराज ने कहा कि जब कमल नाथ से कहते थे कि कभी जाकर किसानों की हालत तो देखो तो कहते थे कि हम नहीं जाते, हम तो बंगलों में ही रहते हैं। शिवराज ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि तेरी प्यारी-प्यारी सूरत को नजर न लगे। कहा एक बार चले तो कहते थे कि पर्दे में ही रहने दो। छह महीने में हमने 3100 करोड़ डाले, इसके बाद फसल बीमा योजना के 4400 करोड़ डाले। अभी 10 हजार हर किसान के खाते में और डालेंगे। इस तरह 8 हजार करोड़ किसानों को देंगे। कमलनाथ से जब कहो विकास के लिए तो पैसे ही नहीं है। क्या मुख्यमंत्री ऐसा होना चाहिए जो पैसे के लिए रोता रहे। मेरा भी खजाना खाली है, क्योंकि कोरोना के कारण टैक्स नहीं आया, लेकिन मैं रोऊंगा नहीां और कहीं से भी पैसा लेकर आऊंगा। कर्जा लेना पड़ा तो कर्जा भी लूंगा। आज नहीं है तो कल चुका देंगे जब स्थिति ठीक होगी। कमल नाथ पर उन्होंने कहा कि मेरा नरा तो यहीं गढ़ा है, कमल नाथ बताएं, उनका नरा कहां गड़ा है। मैंने तो मध्यप्रदेश की मिट्टी में ही जन्म लिया। ये बताएं खानपुर या बंगाल कहां के हैं।
0 टिप्पणियाँ