Music

BRACKING

Loading...

आवकारी ठेकेदार की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत


शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत आवकारी ठेकेदार की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि बसई बडोरा मार्ग पर एयरटेल की लाइन खुदाई के कार्य के चलते मशीन की वकेट रोड पर डली थी। जिससे तेज रफतार कार टकराकर रोड किनारे बने एक कुये में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था। कि कार वकेट से टकराकर संभल नहीं पाई और सडक किनारे कुये में जा गिरी। कुये में गिरने से कार में सवार आवकारी ठेकेदार एवं वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार को कुये में गिरा देख आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये। रस्सियों को व खटिया को कुये में डालकर गांव वालों की मदद से कुये के अंदर कार में फसे शवों को वाहर निकाला गया। जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं सरल स्वभाव के लिये जाने जाने वाले श्री राय के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ