राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर आज गुरुवार को सीएम राइस विद्यालय शिवपुरी में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की सचिव रंजना चतुर्वेदी द्वारा की गई।शिविर में छात्र-छात्राओं को उनके मूल अधिकार, मौलिक कर्तव्य तथा नालसा की एसिड अटैक पीड़ित सहायता योजना सहित विभिन्न विधिक विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव पुरोहित एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ