Music

BRACKING

Loading...

फोन-पे पर मैसेज न पढ़ने को लेकर रेप करने की धमकी

 


ग्वालियर -  युवती को मोबाइल पर कॉल कर ठग ने फोन-पे से 4900 रुपये का कैश बैक का मैसेज आने की बात कही और लिंक ओपन करने के लिए कहा। जब युवती ने विरोध किया तो ठग ने उसे घर से उठाकर ले जाने और रेप करने की धमकी दी है। घटना ग्वालियर के नौमहला घासमंडी में रविवार दोपहर 11.56 बजे की है। घबराई महिला मंगलवार को ग्वालियर थाना पहंुची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उपनगर ग्वालियर के नौमहला निवासी 32 वर्षीय युवती एक निजी संस्था में कर्मचारी है। 18 अक्टूबर दोपहर 11.56 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि फोन-पे की तरफ से उसे 4900 रुपये का कैश बैक मिला है।

वह मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज पढ़ने के बाद लिंक को ओपन करें। इस पर युवती ने व्यस्त होने की बात कहकर मना किया तो युवक बोला कैश बैक वापस चला जाएगा। युवती ने अनसुना करते हुए कॉल कट कर दिया। कुछ देर बाद युवती को जब मामला गड़बड़ लगा तो उसने वापस उसी नंबर पर कॉल किया। कॉल करने के बाद युवती ने पूछा आप कौन बोल रहे हो तो उसने बताया कि फोन-पे के कस्टमर केयर से बोल रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ