मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में 12 जुलाई 2025 (शनिवार) को जिला उज्जैन की ग्राम पंचायत नलवा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के अंतर्गत पात्र महिलाओं को माह जुलाई 2025 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया जाएगा।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकॉस्ट के माध्यम से किया जाएगा, जिसे जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायत कार्यालयों एवं नगरीय निकायों के वार्ड स्तर पर लाइव दिखाया जाएगा। सभी स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन समारोहपूर्वक एवं उत्साहपूर्वक किया जाएगा। जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी पंचायत सचिवों एवं नगरीय निकायों के वार्ड प्रभारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि लाड़ली बहनों को कार्यक्रम का लाभ समय पर एवं सम्मानपूर्वक प्राप्त हो।
0 टिप्पणियाँ