भोपाल । कोरोना संक्रमण की रोकथाम समेत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर निगम द्ववारा कार्रवाई की जा रही है। बीते पांच दिनों में नगर निगम ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया। इस दौरान एक हजार से ज्यादा प्रकरण भी बनाए गए। निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी के निर्देश पर नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा द्वारा कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने, मास्क न लगाने तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने, खुले में पेशाब करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते शनिवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्र तहत कार्रवाई करते हुए 231 प्रकरणों में 35 हजार 800 रुपये की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की। साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाये सार्वजनिक स्थलों पर आने वाले नागरिकों के विरूद्ध कार्रवाई में सहयोग दिया।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कार्रवाई करते हुए निगम अमले ने जोन क्रमांक 02 में 19 प्रकरणों में 06 हजार 900 रुपये, जोन क्रमांक 04 में 15 प्रकरणों में 02 हजार 500 रुपये, जोन क्रमांक 07 में 20 प्रकरणों में 02 हजार 800 रुपये, जोन क्रमांक 08 में 08 प्रकरणों में 1 हजार रुपये, जोन क्रमांक 09 में 37 प्रकरणों में 04 हजार 800 रुपये, जोन क्रमांक 10 में 16 प्रकरणों में 02 हजार 100 रुपये, जोन क्रमांक 11 में 16 प्रकरणों में 01 हजार 600 रुपये, जोन क्रमांक 13 में 12 प्रकरणों में 02 हजार 500 रुपये, जोन क्रमांक 16 में 27 प्रकरणों में 02 हजार 700 रुपये, जोन क्रमांक 17 में 11 प्रकरणों में 01 हजार 500 रुपये, जोन क्रमांक 18 में 37 प्रकरणों में 05 हजार 900 रुपये तथा जोन क्रमांक 19 में 13 प्रकरणों में 01 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया।
0 टिप्पणियाँ