भोपाल में शनिवार को सोने के भाव में एक हजार रुपये की गिरावट हुई और करीब पांच महीने में पहली बार 50 हजार रुपये के नीचे आ गया। शनिवार को सोने के भाव 49 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट) रहे। इसी प्रकार के चांदी के भाव भी दो हजार रुपये तक गिर गए। शनिवार को शहर के सराफा बाजार में एक किलो चांदी 60 हजार रुपये में बेची गई। बता दें कि एक जुलाई को सोना-चांदी दोनों के भाव ने 50 हजार रुपये के आंकड़े को छू लिया था। 8 अगस्त से भावों में गिरावट हो रही है। कोरोना वैक्सीन बनने की खबरों के बाद तो भाव तेजी से उतर रहे हैं।
राजधानी के सराफा बाजार में 1200 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें हैं, जहां शादी-ब्याह की जमकर खरीदारी चल रही है। नवंबर-दिसंबर में शादियों के करीब नौ मुहूर्त है, जिनमें सैकड़ों शादियां होना हैं। इसकी खरीदारी के लिए लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं। सराफा दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ है। पहले की तुलना में करीब 40 फीसद कारोबार में उठाव आ गया है। ग्राहकों को सोने-चांदी के भाव भी राहत दे रहे हैं, क्योंकि पिछले 19 दिन से भावों में उतार आ रहा है। शनिवार को भी भाव कम हो गए। इससे ग्राहकों को और राहत मिल गई।
भावों में हुई गिरावट
पिछले 19 दिन से सोना-चांदी के भावों में अच्छी गिरावट हो रही है। सोना 4100 रुपये तक सस्ता हो गया है, तो चांदी के भाव भी 5500 रुपये तक उतर गए हैं। सर्वाधिक गिरावट शनिवार को रही। सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन बनने और परीक्षण की खबरों से सोने-चांदी के भावों में तेजी से गिरावट हो रही है। निवेशकों का रुझान कम होने से भाव कम हुए हैं। आने वाले दिनों में भाव और भी कम हो सकते हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में कुछ माह पूर्व सोना 58 हजार एवं चांदी के भाव 70 हजार रुपये के पार पहुंच चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ