Music

BRACKING

Loading...

प्रिसिजन इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रारंभ, 12 दिसंबर अंतिम तिथि



शिवपुरी तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास व रोजगार विभाग के अंतर्गत ग्लोबल स्किल्स पार्क-सिटी कैंपस भोपाल में एक वर्षीय एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में जनवरी 2021 बैच के लिए प्रवेश प्रारंभ है। पंजीकरण व आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है।

ग्लोबल स्किल्स पार्क का एक अंश सिटी कैंपस के रूप में गोविंदपुरा भोपाल में स्थापित किया गया है। इसमें प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश दिया जा रहा है। इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आईटीआई के विद्यार्थी (टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मेकेनिक मशीन टूल, मेंटेनेंस) तथा मेकेनिकल, इंडस्ट्रियल तथा प्रोडक्शन में डिप्लोमा अथवा बी.ई. या बी.टेक. किया हो, आवेदन कर सकते हैं। प्रिसिजन इंजीनियरिंग में छरू मॉडयूलर कोर्स है। इसमें इंजीनियरिंग ड्राइंग एवं प्रिसिजन मशीनिंग (टर्निंग, मिलिंग, ग्राइंडिंग) मेट्रोलॉजी और कोऑर्डिनेट मेजरिंग मशीन, सीएनसी टर्निंग तथा सीएनसी मिलिंग तथा एडवांस मल्टीएक्सिस मशीनिंग और वायरकट जैसे कोर्स शामिल हैं। प्रदेश में ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी केंपस प्रिसिजन इंजीनियरिंग का पहला स्किल संस्थान है। यहां से प्रशिक्षित प्रशिणार्थीयों को ग्लोबल स्किल पार्क तथा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सर्विस सिंगापुर द्वारा संयुक्त सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

30 नवंबर तक भेज सकेंगे परीक्षा केन्द्र के प्रस्ताव

शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों के चयन के लिए केन्द्र चार्ट उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत परीक्षा केन्द्रो के निर्धारण हेतु समय सीमा अब 30 नवंबर 2020 कर दी गई है।

कोविड-19 के संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र मे विलंभ की पृष्ठभूमि में वर्ष 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा मंउल को उपलब्ध कराने की समय-सीमा बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 नियत की गई है। साथ ही मंडल परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु संशोधित मार्गदर्शी मापदंड नियत किए गए हैं, जिनमें परीक्षा केन्द्रो में सम्मिलित शालाओं की दूरी, शहरी क्षेत्र में 5 किलोमीटर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 10 किलोमीटर से अधिक नही होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ