Music

BRACKING

Loading...

समाज में अशांति और झूठा आरोप लगाने वाले जागेश्वर कहरा के खिलाप बिर्रा कहरा समाज ने ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की


 *बिर्रा-विषयांतर्गत लेख है कि जगेश्वर कहरा पिता स्व . खीखराम कहरा द्वारा उसके छोटे भाई लखेश्वर कहरा से पैसा वसूली किया जा रहा है कहकर,समाज को गाली गलौच एवं जान से मारने पीटने की धमकी देकर समाज समाज के कुछ व्यक्तियों के खिलाफ झूठा रिपोर्ट किया गया था । जबकि यह वो राशि है जो कहरा समाज द्वारा बनाये जा रहे सामाजिक भवन निर्माण हेतु सहयोग राशि है । इसकी शिकायत समस्त समाज द्वारा पूर्व थाना प्रभारी श्री अरविन्द अनंत के समक्ष आवेदन दिया गया था , उस आवेदन की फोटो कापी संलग्न है । उसके पश्चात् बिर्रा समाज के द्वारा इसी विषय पर सर्किल कार्यकारिणी बैठक का आयोजन दिनांक 29.09.2019 को किया गया । इस बैठक में सर्किल समाज के सातों ग्राम अध्यक्ष सर्किल सचिव व सर्किल अध्यक्ष श्री चमरा राम जी समस्त बिर्रा समाज उपस्थित थे । इस बैठक में सर्किल समाज समस्त आत्मा बंधुओं एवं सर्किल अध्यक्ष श्री चमरा राम जी द्वारा सुझाव दिया गया था कि बिर्रा समाज के व्यक्तियों के खिलाफ जो केस दर्ज है , उसे जगेश्वर कहरा द्वारा वापस लिया जायेगा तथा सामाजिक भवन का सहयोगराशि है उसे बिर्रा समाज में जम्म पाना करना होगा । और समाज में मिलजुल कर चलेंगे । परंतु जगेश्वर कहरा द्वारा केस वापस नहीं लिया गया है। जिसका परिणाम कुछ दिनों बाद समाज के उन्हीं व्यक्तियों के नाम कार्यपालिक दण्डाधिकारी उप तहसील बम्हनीडीह से पेशी का नोटिश प्राप्त हुआ | जिसकी फोटो प्रति संलग्न है । उ बाद जागेश्वर कहरा ने समाज के कुछ व्यक्तियों को अपने साथ लेकर अपना परिहा बनाकर उसके पुत्र और पुत्री दोनों का विवाह सामाजिक रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न किया | उसके बाद कुछ समय बाद सर्किल समाज द्वारा सर्किल बैठक का आयोजन किकिरदा में किया गया था। अगर जागेश्वर कहरा को समाज से कोई परेशानी थी। इसकी शिकायत सर्किल बैठक में कर सकता था , लेकिन सर्किल बैठक में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया इसके बावजूद भी जागेश्वर कहरा अब समाज के उन्ही व्यक्तियों के नाम से पेपर में असत्य है । इसकी इस क्रिया कलापको देखते हुए लगता है कि वो भविष्य में भी समाज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है । जो कि असत्य है । इस प्रकार से समाज के लोगों को प्रताड़ित करते हुए समाज में अशांति फैलाया जा रहा है ।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ