भोपाल राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में भोपाल टॉकीज के पास बुधवार रात दो बदमाशों ने मारपीट करते हुए एक ठेकेदार से 15 हजार रुपये लूट लिए, उधर अशोका गार्डन में एक बदमाश युवक छात्र से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक इंदौर निवासी महेंद्र शर्मा (30) बिजली कंपनी में ठेकेदारी करते हैं। वह काम के सिलसिले में बुधवार को भोपाल आए थे और नादरा बस स्टेंड के पास होटल में रुके हुए थे। रात को वह पैदल शराब की दुकान की तरफ जा रहे थे। दुकान पहुंचने के पहले पास के एटीएम से उन्होंने रुपये निकालकर पर्स में रखे। रात करीब साढ़े नौ बजे वह एकांत में लघुशंका करने लगे। इस दौरान दो बदमाश उनके पास पहुंचे और मारपीट करते हुए पर्स लूट लिया। पर्स में 15 हजार रुपये नकद और कुछ जरूरी कागजात रखे थे। घटना के बाद महेंद्र ने थाने पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का दावा है कि आरोपितों के बारे में अहम सुराग मिल गया है।
छात्र मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, बदमाश झपट ले गए
अशोका गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक कैलाश नगर सेमरा निवासी मनीष पुत्र बलवीर लोधी (16) स्कूली छात्र है। मंगलवार रात साढ़े आठ बजे मनीष अपने दोस्त अनुराग के साथ पास में रहने वाली बुआ के घर पैदल जा रहा था। इस दौरान मनीष किसी से फोन पर बात करता हुआ चल रहा था, तभी पीछे से आया एक युवक मनीष का मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक आरोपित की पहचान मोहन उर्फ चोटी के रूप में हुई है। उसकी तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ